एक का रंग पीला दूसरा है लाल,
लाल देखकर अगर गुस्सा करेगी,
पकड़ा दूॅ़ंगा उसे पीला गुलाब।
Rose day quotes in hindi
हिफाज़त से रखा है तुम्हारे दिए हुए गुलाबों को,
आज भी कैद कर रखा है दिल के जज़्बातों को।
Rose day quotes
तेरे सिवा किसी को देखा नहीं हमने,
सुख गया गुलाब फिर भी फेंका नहीं हमने।
Propose Day ( 8 february )
आज कर रहा हुॅं मोहब्बत की अर्ज़ी,
तुम कबुल करो या ठुकराओ तुम्हारी मर्ज़ी।
दिल के जज्बातों को बता देते है,
अरसों का इंतजार खत्म करते है,
चलो प्यार का इज़हार करते है।
Propose day quotes
किसी महल पर रहने का सपना तो देखा ही नहीं,
सपना तो तुम्हारे दिल पर अपना घर बनाने का है,
जो तुम्हारे दिल पर बसेरा मिल गया मुझे,
तो पूरी जिंदगी तुम्हारे दिल पर बिताने का है।
दे रहा एक teddy🧸बहुत प्यार से,
रखना इसे तुम हमेशा संभाल के,
जिस पल मेरी याद सताए तुझे,
teddy🧸को गले लगा महसूस कर लेना मुझे।
वादा है तुमसे हमेशा तुम्हारा बने रहना है,
चाहे जो हो जाए तुम्हारे साथ रहना है,
तुमसे जुड़ गया है कुछ रिश्ता ऐसा,
कि मेरे हर पल में मुझे तेरा रहना है।
Promise day quotes in hindi
चलो बना दे एक नई कहानी,
उसमे तू राजा,मैं बन जाती रानी।
Hug Day ( 12 february )
जिंदगी में लाख मुसीबतें आती है,
आकर गले लगाओ और मैं सुकून से सो जाऊ।
Hug day quotes in hindi
मैं जब भी परेशान होती हूॅं,
तुम हमेशा मेरे साथ होते हो,
मैं सुकून की तलाश में होती हूॅं,
तुम बिना कुछ कहे मुझे गले से लगा लेते हो।
Hug day quotes
चाहे कितनी भी नराज़गी हो मुझे तुमसे,
और बातों से ना मना पाए तुम मुझे,
गले से यूॅं लग जाते हो मुझसे,
फिर अल्फाज़ो की जरूरत ही नहीं तुझे।
Kiss Day ( 13 february )
Kiss day quotes in hindi
तेरे हाथ को चूमकर,
मैने भगवान को शुक्रियाॅं किया,
कि उस भगवान ने मुझे,
तुम्हारे जैसा अनोखा तोहफ़ा दिया।
Valentine's Day ( 14 february )
इश्क में जानना जरूरी नहीं,
अजनबी शक्स से भी एतबार हो जाता है,
बहुत खूबियाॅं होती होंगी उनमें,
उनकी खामियों से भी प्यार हो जाता है।
Valentine's day quotes in hindi
मेरे सपनों को अपना सपना बनाया है,
मैं जैसी हुॅं वैसे ही तुमने मुझे स्वीकार किया है,
मेरे हर पल में मुझे सहारा दिया है,
साथ देने का हम दोनों ने वादा किया है।
0 टिप्पणियाँ